मेरठ, नवम्बर 1 -- शहर की यातायात व्यवस्था व्यवस्थित करने और शहर क्षेत्र में जाम के निराकरण के लिए बिजली बंबा बाईपास को चौड़ा करने की कवायद तेज हो गई है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मेरठ खंड गंगनहर द्वारा रजवाहे के प्रयोग के लिए एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए एनओसी देने से हाथ खड़े करने के बाद मंडलायुक्त ने प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को पत्र भेजकर एनओसी की मांग की है। मंडलायुक्त ने पत्र में कहा कि जनप्रतिनिधियों के मांग पर बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण प्रस्ताव को इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया है। यह बाईपास मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से निकलकर दिल्ली-मेरठ राज्यमार्ग 45 को जोड़ता है। यहां सिंचाई विभाग का मेरठ रजवाहा है, जिसकी बाईं पटरी पर लोक निर्माण विभाग का रिठानी माइनर मार्ग निर्मित है, जिस...