गाजीपुर, मई 2 -- जमानियां। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम संगठन ने बुधवार रात बिजली बंद रख विरोध जताया। शाही जामा मस्जिद के सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून हिटलर मानसिकता को उजागर कर रहा है। मुसलमानों ने 15 मिनट अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर और अंधेरे में रहकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध दर्ज करने का फैसला किया गया। नगर कस्बा मुस्लिम बाहुल्य अंसारियां मोहल्ला, पठान टोली मोहल्ला, गोरवा आदि क्षेत्रों सहित फूली गांव, उमरगंज, नई बाजार, खिजिरपुर रात 9:00 बजे से 9:15 बजे तक घरों, दफ्तरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर विरोध दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...