मऊ, अप्रैल 29 -- मऊ। बिजली फाल्ट आ जाने से इंदारा स्टेशन का टिकट काउंटर तीन घंटे तक बाधित रहा। इस बीच यात्रियों को टिकट नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 7 बजकर तीस मिनट पर फाल्ट को सही कराया गया, तब टिकट काउंटर शुरू हो पाया। उसके बाद टिकट मिलना शुरू हो सका। सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे भोर में रेलवे काउंटर आफिस की बिजली गुल होने से कम्प्यूटर ने काम करना बंद कर दिया। कर्मियों ने यूपीएस आदि की जांच की, लेकिन बिजली की आपूर्ति चालू नहीं हुई। बिजली विभाग के तकनीकी कर्मियों को खराबी की सूचना दी। टीम ने लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर फाल्ट को ठीक कर कम्प्यूटर को चालू किया। इस बाबत इंदारा स्टेशन अधीक्षक प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया रात में तेज हवा चलने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। हालांकि, 7 बजकर 30 मिनट पर बन जाने से बिजली चालू हो ग...