वाराणसी, दिसम्बर 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण पर झूठी रिपोर्ट लगाने का मामला लगातार सामने आ रहा है। रमाईपट्टी (पिंडरा तहसील) निवासी पूनम सिंह की ओर से आईजीआरएस पर की गई शिकायत पर जल्दी बिजली पोल हटा देने की रिपोर्ट लगाई, लेकिन लगभग दो साल बीतने के बाद भी अबतक पोल नहीं हटाया गया। पूर्वांचल के विद्युत वितरण खंड-हरहुआ के अभियंताओं ने यह कारनामा किया है। वहीं, पीड़ित उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि घर की ओर झुके पोल को हटाने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है। पीड़ित ने दोबारा हरहुआ डिविजन के अधिशासी अभियंता से शिकायत की है। आपके अपने 'हिन्दुस्तान' में इस मुद्दे को प्रमु्खता से प्रकाशित किया था। पीड़ित उपभोक्ता पूनम सिंह ने बताया कि रमईपट्टी स्थित पुष्कर विहार कॉलोनी में घर है। उनके घर से सटा ...