झांसी, नवम्बर 17 -- फोटो नं 12 झांसी। ग्वालियर रोड से उन्नाव बालाजी जाने वाले मार्ग पर रविवार की रात हाईवा ने सड़क किनारे लगे पोल को टक्कर मार गिरा दिया। पोल गिरने से यहां पर 11 और 33 केवी की सप्लाई लाईन भी टूट गई। इसके चलते पंचवटी और उन्नाव गेट फीडर से जुडे सभी क्षेत्रों में करीब 16 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम में ठंडक होने की वजह से रात में तो लोग कम परेशान हुए पर सुबह होते ही लोगों ने बिजली सप्लाई को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। लोगों ने बताया कि यहां पर खंबा गिरने के कारण करीब 20 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। बिजली न आने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। इनवर्ट भी कुछ देर काम करने के बाद बंद हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीओ अक्षय सिंह ने लोगों को समझाते हुए मरम्मत कार्य शुरु कराया तब जाकर रात आठ बजे गई सप्लाई दोपहर में जाकर शुरु...