पीलीभीत, नवम्बर 16 -- रिश्तेदारी में हुई मौत के बाद गमी पर परिवार से मिलने जा रहे लोगों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। उसके बाद खाईं में जा घुसी। इससे चार लोग घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद लखीमपुर खीरी के थाना फरधान के गांव रौसा के रहने वाले शैलेंद्र पुत्र अजय कुमार की रिश्तेदारी सबलपुर खास में है। रिश्तेदार महिला की बीमारी से मौत होने पर कार से सबलपुर जा रहे थे। खुटार हाइवे सबलपुर पेटोल पंप के पास अचानक कार अनिंयत्रित होकर दूसरी साइड में लगे बिजली के पोल से टकराकर खाईं में घुस गई। इससे चीख पुकार मच गई। कार में सवार उमा देवी, अंबालिका, शैलेंद प्रगति और जितेंद्र घायल हो गए। अंबालिका और उमा देवी के चोट अधिक होने पर उन्हें सीएचसी लाया गया। उमा...