फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 18 -- कायमगंज, संवाददाता अचरा रोड स्थित लुधइया पावर हाउस के पास बाइक अनियंत्रित होकर खड़े बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में चाचा को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दोनों भतीजों की हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार राठौर अपने भतीजों रवी राठौर और सचिन कुमार राठौर के साथ बाइक पर सवार होकर जनपद एटा के गांव सराय अगहत महबूब नर्सरी वालों के पास पौधों का रुपया लेने गए थे। लौटते समय उनकी बाइक अचरा रोड स्थित लुधइया बिजली पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर खड़े बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस और परिज...