बिजनौर, जून 26 -- थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव रौनिया के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार युवती व चालक गंभीर रूप घायल। घायलों को बिजनौर रेफर कर दिया गया। गुरूवार की शाम रौनिया के समीप बिजनौर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई। कार में सवार जिला शामली के गांव आलम निवासी अर्जुन पुत्र बलवीर सिंह व चांदपुर के गांव इस्माईलपुर निवासी दीप्ति पुत्री अमन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनांे घायलों को सीएचसी स्याऊ लाया गया। जहां दोनों की गंभीर हालत देखते हुए ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...