धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर के रणधीर वर्मा चौक स्थित बिजली पोल के डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में बुधवार को आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। सहायक अभियंता ऋषि सागर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में आग लगी है। इस कारण लोगों को थोड़ी देर तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। हालांकि आग से किसी प्रकार की कोई बड़ी खराबी उत्पन्न नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...