धनबाद, जून 3 -- लोयाबाद। लोयाबाद एकड़ा झारखंड मोड़ के समीप सोमवार को सवारी टोटो गाड़ी स्ट्रीट लाइट के खंभे में टक्कर मार दिया। जिससे टोटो चालक समेत यात्री एक महिला जख्मी हो गई। बताया जाता है कि टोटो संख्या जेएच 10 सीवाई 9464 करकेंद से लोयाबाद की ओर आ रहा था। इसी दौरान चालक अपना संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे निगम के बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टोटो में सवार एक महिला व बच्चे समेत चालक का सिर फट गया और वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने ईलाज के लिए करकेन्द स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां टोटो चालक भोला कुमार दास की हालात गम्भीर देखते हुए उसे उपचार कर एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। महिला कनकनी चार नंबर की बताई जा रही है, जबकि चालक गोधर का रहने वाला है। सूचना पर लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर टोटो को जब्त कर ...