सहरसा, नवम्बर 9 -- सहरसा। शहर के लक्ष्मीनाथ नगर के लोगों ने बिजली खंभे पर तार लगाने की मांग की है। स्थानीय प्रभाष झा वैदिक, बलराम झा, नृपेश चंद्र झा ने बताया कि वर्षों पहले पोल लगाया गया था, लेकिन अब तक उस पर तार नहीं लगाया गया, जिससे लोगों को परेशानी होती है। लोगो ने बताया कि नजदीक में पोल पर तार नहीं रहने के कारण उन लोगों को अपने घर का सर्विस वायर दो सौ फीट की दूरी से लाना मजबूरी है। हल्की हवा के झौंके में भी वह टूट जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...