मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- मिर्जापुर। चुनार में सड़क चौड़ीकरण के लिए बालूघाट स्थित किला मोड़ पर पेड़ कटाई करते समय 33000 केवी विद्युत पोल पर गिर गया। जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। नगर के पक्का पुल से भरपूर नकाशा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य होना है जिसके जद में आए पेड़ों के कटाई का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को पेड़ की कटाई करते समय रस्सी टूटने से मोटी डाली बिजली पोल पर गिर पड़ा। जिससे संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। एसडीओ जेके पटेल ने बताया कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...