उरई, अप्रैल 20 -- कोंच। नगर में लवली चौराहे के समीप मेन रोड पर बिजली केबिल खींचते समय लोहे के दो पोल अचानक से नीचे से टूट कर जमीन पर आ गिरे जिससे लोग बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा टल गया। विद्युत विभाग द्वारा नगर के अलग-अलग इलाकों की पुरानी जर्जर लाइन बदली जा रही है। य़ह काम मोंटीकार्लो प्रा.कंपनी द्वारा पूरा किया जा रहा है जिसके कर्मचारी पुरानी जर्जर लाइन के स्थान पर बंच.लाइन डाल रहे हैं। रविवार दोपहर में स्टेट बैंक से लेकर लवली चौराहे तक की लाइन बदली जा रही थी। इसी दौरान नई बिजली केबिल खींचते समय लोहे के 2 पोल अचानक से नीचे से टूट कर जमीन पर आ गिरे। गनीमत रही की पोल के नीचे कोई नहीं आ सका वर्ना एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। लवली चौराहा बाजार जाने का एक प्रमुख मार्ग है और पूरे दिन हजारों लोगों का यहां से आना जाना रहता है। वहीं पोल गिरन...