रामगढ़, अक्टूबर 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रोयांग में रविवार को दोपहर बाद लगभग 1 बजे बिजली का एक जर्जर पोल गिर गया है। इसकी सूचना के बाद विहभागीय कर्मियों ने लाइन काट दिया है। पर दूसरा पोल नहीं गाड़ा गया है। जिससे गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। गांव के लोगों ने विभागीय कर्मी को सूचना देकर अविलंब पोल बदलने और बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग किया है। गांव के लोगों ने कहा जल्द पोल गाड़ कर बिजली आपूर्ति शुरू नहीं किया गया तो वे लोग विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...