इटावा औरैया, मई 24 -- नगर के मोहल्ला मोतीगंज में सड़क किनारे बिजली खंभा पर लगे जंक्शन बॉक्स में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई बॉक्स जलकर खाक हो गया जिससे अफरा-तफरी मच गई, लोगों में दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले बॉक्स से चिंगारियां निकली जिसने विकराल आग का रुप धारण कर लिया।समय रहते आग बुझ गई जिस कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया। कई केबिल जलने से बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही।भीषण उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हुए। एसडीओ लव कुमार वर्मा ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी, मौके पर लाइनमैन को भेजा गया है। जल्द ही आपूर्ति बहाल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...