शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- =आधी रात में हुआ तेज धमाका कलान, संवाददाता। कलान बिजली उपकेंद्र पर तेज धमाके के साथ पैनल में फाल्ट आ गया।6 घंटे तक बिजली गुल रही।हालांकि उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने फाल्ट सही कर लिया।शनिवार रात तीन बजे बिजली पैनल में तेज धमाका हुआ।केबल जल गई।जिससे पूरे इलाके की बिजली ठप हो गई।रात में ही कर्मचारियों ने केबल को ठीक करने प्रयास किया।सुबह मुश्किल से ठीक कर पाए।रविवार नौ बजे सप्लाई बहाल हो सकी।एसएसओ अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि ओवरलोड के कारण पैनल का केबल जल गया था।फाल्ट का सही कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...