अल्मोड़ा, अगस्त 3 -- श्रावणी मेले में सरकाी विभागों ने 24 घंटे बिजली और रोस्टर के मुताबिक पानी देने की बात कही थी, लेकिन दावे पूरे नहीं हो पाए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेले के दौरान भी जागेश्वर में हर रोज घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। वहीं, तय समय के तहत पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं, व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...