प्रयागराज, मई 17 -- प्रचंड गर्मी जूझ रहे शहरियों को बिजली और पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। शनिवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए लोगों ने सबसे ज्यादा बिजली और पानी न आने की बात कही। तहसीलदार सदर अनिल पाठक ने समस्याओं को सुना और इसे अफसरों को भेजा। सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 89 समस्याएं आईं। सर्वाधिक 36 समस्याएं राजस्व की थीं, जबकि 22 समस्याएं पुलिस व 31 समस्याएं अन्य विभागों की थीं। पुराने शहर में पानी की समस्याएं सबसे अधिक रहीं। सभी समस्याओं को निस्तारण के लिए अफसरों को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...