झांसी, जून 30 -- झांसी (बरुआसागर), संवाददाता बरुआसागर में बिजली-पानी ने कस्बावासियों का इम्तिहान ले रही है। बिन बत्ती के लोग अंधेरे में है तों दूसरी तरफ एक बड़ी आबादी बूंद-बूंद को तरस रही है। खास बात यह है कि दोनों विभाग एक-दूसरे दोषी मान रहे हैं। शनिवार को जल संस्थान ने 33 केवीए उपकेंद्र में ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप लगाया कि पर्याप्त बिजली न मिलने से टंकी नहीं भर पा रही है। जिससे पेयजल आपूर्ति गड़बड़ा गई। लोग आक्रोशित हो रहे हैं। जल संस्थान बरुआसागर के संचित मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारी विद्युत उपकेन्द्र 33 केवी पर पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि गुजरे कई दिनों से जल संस्थान फीडर की विद्युत आपूर्ति सही नहीं हो पा रही है। जिससे नगर की जलापूर्ति आए दिन बाधित रहती है । विद्युत खराबी की सूचना पावर हाउस पर जल संस्थान के...