सहारनपुर, जुलाई 19 -- नागल। एक वर्ष से फुंका केबल न बदले जाने से लाखनोर के करीब आधा दर्जन किसानों के नलकूप ठप्प हैं। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बावजूद भी कोई हल न निकल सका। किसान श्याम सिंह, रणजीत सिंह, संजय जैन, अजीत सिंह, संदीप कुमार व प्रवीण कुमार का कहना है कि हाईवे बनने के दौरान हाईवे अथॉरिटी ने ऊपर से गुजर रही लाइन को जमीन के नीचे से निकाल दिया था। एक वर्ष पूर्व डाली गई अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट हो गया था। जिसे आज तक बदला नहीं जा सका। किसानों का कहना है कि संबंध में विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों को कई बार कहा गया। विद्युत अधिकारी मामला हाईवे अथॉरिटी का बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि किसानों के एक वर्ष से नलकूप बंद पडे हैं। जिससे फसलें भी सूख रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...