शाहजहांपुर, मई 25 -- विद्युत संघर्ष समिति के द्वारा कार्य बहिष्कार की घोषणा के बाद जिले में बिजली की किसी तरह की समस्या होने पर एसई की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में कार्यकारी सहायक शिवम को नोडल अधिकारी नामित करते हुए 12 कर्मियों की रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाई गई है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कंट्रोल रूम का नंबर 9935790578 जारी किया गया है। बिजली संबंधित समस्या होने पर संपर्क किया जा सकता है। एसई जागेश कुमार ने बताया कि हड़ताल को देखते हुए कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...