फरीदाबाद, जनवरी 1 -- फरीदाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। चोर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तिलपत उपमंडल कार्यालय के स्टोर से 120 बिजली मीटर चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। ये सभी पुराने मीटर थे। पुलिस के मुताबिक, बिजली निगम ने तिलपत उपमंडल कार्यालय के बराबर में स्टाेर बनाया हुआ है। इस स्टोर में मीटर रखे जाते थे। इसमें लोगों के घरों से उतारे गए 120 मीटर रखे हुए थे।सभी सिंगल फेस वाले मीटरथे। बीते 25 दिसंबर की रात को चोर स्टोर के दरवाजे को तोड़कर 120 मीटर चोरी कर ले गए। इनमेंसे कुछ मीटरऐसे उपभोक्ताओं के भी थे, जिन्होंने अपने बिजली बिल जमा नहीं किए थे। उधर, चोर तिगांव रोड इलाके में इंडियन बैंक की शाखा में लगे तीन एसी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात बीते 30 दिसंबर की रात की है। पुलिस ने बैंक शाखा प्रबंधक रश्मि विश्वनाथ की श...