फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। मुजेसर स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) 66 केवी सब-स्टेशन में बीती रात चोरी हो गई। सक्रिय चोर सब-स्टेशन स्थित ट्रांसफार्मर में लगे आईसोलेटर ब्लेड आदि सामान चुरा ले गए। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार वारदात मंगलवार रात की है। डीएचबीवीएन में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता (जेई) सुंदर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि मंगलवार रात किसी ने सब-स्टेशन में स्थित ट्रांसफार्मर में लगने वाले एफसीआई सीकेटी, आईसोलेटर आदि समान चुरा लिए। इससे बिजली निगम केा करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। मुजेसर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सब-स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...