गोंडा, अगस्त 29 -- गोण्डा, संवाददाता। कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार दुबे ने गुरुवार को आयुक्त को मांगपत्र सौपते हुए बिजली नही मिलने की शिकायत की। पत्र में मांग करते हुए कहा है कि विगत दो वर्षों से विकास खण्ड झंझरी अंतर्गत ग्राम बहलोलपुर में सरकारी स्टेट ट्यूबवेल से गांव के बीच सात खंभे की एलटी लाइन पूर्व विधायक जलील खान ने विधायक निधि से लगवाई थी। इससे बिजली उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति शुरू की गई। इसके बाद करीब 400 मीटर केविल जल गई किंतु जोड़ जाड़ कर जली केबिल के सहारे आज तक सप्लाई दी जाती है। इससे न उपभोक्ताओं को संपूर्ण वोल्टेज मिल पा रहा है और न ही शासन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...