हापुड़, जुलाई 28 -- तहसील परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि बिजली नहीं आने पर रजिस्ट्री का काम भी ठप हो गया और जनरेटर को भी चालू नहीं किया गया। पंडित विकास शर्मा और शिवम शुक्ला ने बताया कि सोमवार को वो तहसील में रजिस्ट्री कराने के लिए गए थे। बिजली नहीं आने पर रजिस्ट्री का काम ठप हो गया। उन्होंने बताया कि धौलाना तहसीन पूरे जनपद में सबसे सर्वाधिक राजस्व देती है। इसके बाद भी गर्मी अधिक होने के बाद भी जनरेटर को चालू नहीं किया गया। वहीं एक काउंटर को चालू करके रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है। सब रजिस्ट्रार से शिकायत करने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद मेरठ डीआईजी स्टांप मनोज कुमार के मामला संज्ञान में लाकर कार्रवाई कर जनता को सरका...