सीतामढ़ी, अक्टूबर 5 -- सीतामढ़ी। शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश और आंधी ने जिले की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। रातभर बिजली के तार टूटने और पोल गिरने से शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। बिजली चमकने से कई स्थानों पर इंसुलेटर फ्यूज उड़ गए, जिससे पूरे जिले में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक, जानकीस्थान रोड, कोट बाजार, गुदरी बाजार, मेला रोड,डुमरा, बथनाहा रोड समेत कई इलाकों में अचानक बिजली गुल हो गई। कई जगह पेड़ की डालियां बिजली तारों पर गिर गईं जिससे आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीण इलाकों में पोल उखड़ जाने और ट्रांसफार्मर खराब होने से स्थिति और गंभीर हो गई। ग्रामीण इलाकों में अब भी अंधेरा, लोग परेशान: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ठप रहने से पेयजल और मोबाइल नेटवर्क की स...