लखीसराय, जुलाई 15 -- कजरा। माधोपुर-अलीनगर पथ के माधोपुर एवं पोखरामा के बीच वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधे बिजली प्रवाहित तार से सट गए हैं। ऐसा नहीं है कि एक-दो पौधे ही बिजली प्रवाहित तार से सटे हैं, बल्कि आधा दर्जन के आसपास पौधों का संपर्क उधर से गुजरने वाले बिजली तार से हो गया है। आए दिन यहां पर ग्रामीण बच्चे पेड़ पर चढ़कर खेलते हैं। ऐसे में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...