गिरडीह, सितम्बर 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय बड़कीटांड़ मुख्य मार्ग स्थित डोकीडीह गांव के पास एक कंपनी के द्वारा बदला जा रहा बिजली तार मोटरसाइकिल सवार युवक के गले में फंस गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ताराटांड़ गांव के महराज मंडल है। घायल महराज मंडल का इलाज एक निजी अस्पताल में किया गया। पुनः वे अपना इलाज कराने धनबाद चले गए। महराज मंडल जेएलकेएम के केन्द्रीय संगठन मंत्री हैं। महराज मंडल ने गांडेय थाना प्रभारी को आवेदन देकर कंपनी के कान्ट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के माध्यम से महराज मंडल ने कहा कि वह अपने घर ताराटांड़ से गांडेय की आर आ रहे थे। इसी क्रम में एक कंपनी नाबालिगों के द्वारा बिजली का तार बदलने का काम करवाया जा रहा था। डोकीडीह के पास तार मेरे ...