गिरडीह, जुलाई 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। चक्रदहा गांव में भगवान साह के मकान की छत पर शुक्रवार दोपहर हाई वोल्टेज बिजली तार टूटकर गिर पड़ा। छत पर बिजली तार गिरने के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। संयोगवश बिजली लाइन कटी हुई थी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फौरन इस घटना की सूचना दे दी और बिजली लाइन देने से रोक दिया। बिजली लाइन प्रवाहित होते हुए में तार गिरता तो कई घरों के परिवार के सदस्यों और राहगीरों के इसकी चपेट में आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बताया जात है कि चक्रदहा गांव में दुबराज साह व दानीनाथ साह सहित अन्य घरों की छत होकर ग्यारह हजार हाई वोल्टेज का नंगा तार गुजरा हुआ है। बिजली विभाग द्वारा इस खतरा से बचने के लिए गार्ड वायर की भी व्यवस्था नहीं की गई। इससे निरंतर लोगों को बिजली करंट क...