रुडकी, जुलाई 19 -- निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी करने वाले आरोपी को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी के माल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसएसआई अजय शाह ने बताया कि एक आरोपी सैफ अली उर्फ छोटा निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी के माल भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक धनपाल सिंह, अपर उप निरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...