पाकुड़, जुलाई 27 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के कंगलापहाड़ी गांव में शनिवार रात को हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से श्रीनाथ बास्की का भैंस की मौत हो गई है। श्रीनाथ बास्की ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह मवेशी चढ़ाता है। गांव के बाहर स्थित ट्रांसफार्मर के पास पूर्व से पड़ा हुआ बिजली तार की चपेट में उसकी भैंस आ गया। और तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। श्रीनाथ ने बताया कि भैंस की कीमत लगभग 40 हजार रुपया है। घटना के दूसरे दिन बिजली मिस्त्री गांव पहुंचकर टूटे हुए तार की मरम्मत किया। मवेशी मलिक ने संबंधित विभाग के अधिकारी से जांच कर उचित मुआवजे की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...