पाकुड़, फरवरी 26 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के तेलियापोखर गांव के पास बुधवार को 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चलंत पशु चिकित्सालय को दिया। चलंत पशु की टीम एंबुलेंस से गांव पंहुच कर बंदर की जांच कर उसे मृत घोषित करते हुए बंदर को अपने साथ लेकर चले गए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एक बंदर उछल कूद के दौरान 11 हजार बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...