धनबाद, मई 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। शहर में बिजली तार के समीप लगी नगर निगम की होर्डिंग से हादसे का खतरा है। मॉनसून में आंधी-बारिश में तारों के होर्डिंग्स पर गिरने का खतरा है। इसको देखते हुए जेबीवीएनएल के जीएम ने बिजली तार-पोल के समीप लगी होर्डिंग को हटाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। बरसात के मौसम में आंधी-बारिश की वजह से बिजली के तार कई बार टूटकर गिरते हैं, जिससे हमेशा हादसे का खतरा बरकरार रहेगा। जीएम ने पत्र में कहा कि घनी आबादी के बाद विभाग की विद्युत संरचना को लेकर तार-पोल लगाए गए हैं। उसके आसपास नगर निगम की कई होर्डिंग लगाई गई हैं। आंधी-तूफान में अगर तार टूटकर इनपर गिरी तो बड़ा हादसा हो सकता है। आने वाले मॉनसून को देखते हुए नगर निगम से होर्डिंग हटाने को कहा गया है। प्रभातम के पास टूटकर गिरी थी होर्डिंग: पिछले साल बरसात के ...