मैनपुरी, सितम्बर 13 -- बरनाहल। थाना क्षेत्र के ग्राम कैशोपुर में बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक बिजली का तार लगा रहा था, तभी वह खुले तार की चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सिरसागंज ले जा रहे थे, तभी रास्ता में उसकी मौत हो गई । गुरुवार रात 8 बजे ग्राम केशोपुर निवासी 30 वर्षीय शैलेंद्र कुमार पुत्र अहिवरन जाटव बिजली का तार लगाते समय खुले तार की चपेट में आ गया। जानकारी होने पर परिजन उसे इलाज के लिए उसे सिरसागंज ले जा रहे थे, तभी रास्ता में शैलेंद्र की मौत हो गई। घटना से पिता अहिवरन सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में थाना पर कोई भी सूचना नहीं दी गई है। फोटो-मृतक शैलेंद्र का फाइल फोटो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...