समस्तीपुर, जून 14 -- खानपुर, निज संवाददाता। खानपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत में बिजली की तार के चपेट में आने से एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित धू-धू कर जल गया। टेढ़ा गांव स्थित चिकनाहा चौर में बिजली के लटक रहे नंगे तार के संपर्क में ट्रैक्टर आ गया था। चालक हल्ला करते हुए जान बचाकर भागा। घटना की खबर फैलने पर लोगों की भीड़ जुटने पर जब तक लोगों द्वारा बिजली कटवाया गया। तब तक ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरों से आग पकड़ चुका था। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक ट्रैक्टर ट्राली समेत जल गया था। ट्रैक्टर मालिक सुक्कन राम सहित अन्य आक्रोशित लोग बिजली पावर सब स्टेशन मसीना पहुंच कर नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...