गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। रविवार रात को गुरुग्राम-पटौदी रोड स्थित कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में झंडे वाली गली में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक धमाका हुआ। इसके बाद बिजली तारों में आग लग गई। बिजली गुल होने की सूचना स्थानीय निवासियों ने डीएचबीवीएन को दे दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था। स्थानीय निवासी रवि छपौला ने बताया कि इस बिजली ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक है। ऐसे में इसके ऊपर बिजली धमाका होता रहता है। तीन-चार फीट पर तार लटकी हुई हैं। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। पिछले सप्ताह करंट की चपेट में एक गाय आ गई थी। करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया था। रवि ने बताया कि इस सिलसिले में कई बार डीएचबीवीएन अधिकारियों को बताया है। उनसे आग्रह किया है कि बिजली तारों को दुरुस...