रामपुर, अगस्त 13 -- रामपुर। शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती और ट्रिपिंग ने उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया है। बारिश होने से जहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो वहीं तो रातभर दर्जनों बार बिजली ट्रिपिंग ने लोगों की नींद को उड़ाकर रख दी है। लोगों ने कहा कि रात में जितने घंटे नहीं होते उससे कहीं ज्यादा बार बिजली गुल हो जाती है। लोगों ने बिजली विभाग से निर्वाध बिजली देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...