गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- गाजियाबाद। बिजली ट्रिपिंग के चलते शहर में कई इलाकों के लोग परेशानी उठा रहे हैं। हर 15 से 20 मिनट में बिजली ट्रिपिंग हो रही है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बार-बार ट्रिपिंग के चलते विद्युत उपकरण फूंकने का डर रहता है। नवयुग मार्केट, रमतेराम रोड, लोहियानगर आदि इलाकों के लोगों का कहना है कि पिछले पांच दिन से दोपहर के वक्त ज्यादा ट्रिपिंग हो रही है। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा। शासन ने गाजियाबाद को नो ट्रिपिंग जोन घोषित किया है। इसके बावजूद लगातार विद्युत ट्रिपिंग हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...