बिजनौर, जून 12 -- जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही बिजली की अव्यवस्था चरम सीमा पर है। दिन और रात को मिलाकर काम से कम 40 या 50 बार ट्रिपिंग होती है। बार-बार बिजली भागती है और बार-बार आ जाती है। इसके अलावा लो वोल्टेज की समस्या भी कुछ क्षेत्रों में बनी हुई है। इधर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अधिक गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है और लाइनों पर अधिक भार बढ़ रहा है जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। दोपहर में लगभग दो घंटे की कटौती, प्रात:काल लगभग एक घंटे की कटौती और रात्रि में भी लगभग एक घंटे की बिजली कटौती हो रही है। इसके अलावा तार टूट जाने पर या ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर पता नहीं कब तक बिजली आएगी। रात के समय बिजली खराब होने या अन्य अव्यवस्था होने पर ठीक करने की कोई व्यवस्था यहां नहीं है। गुरुवार को बिजली विभाग की टीम में न...