सुपौल, अप्रैल 13 -- त्रिवेणीगंज। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहरी क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई। दिनभर में चार से पांच बार ट्रिपिंग के चलते लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बिजली की हो रही अनिमित आपूर्ति से परेशान हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोड बढ़ने के कारण ट्रिपिंग की समस्या आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...