नोएडा, जुलाई 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स वन सोसाइटी में बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान हैं। उनका आरोप है कि शुक्रवार को करीब एक घंटे के अंदर 30 बार लाइट ट्रिपिंग हुई। कुछ देर के लिए सोसाइटी में लिफ्ट का संचालन भी बंद रहा। सोसाइटी में रहने वाले मयंक प्रताप ने बताया कि परिसर में करीब 2000 परिवार रहते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे से बिजली ट्रिपिंग की समस्या हुई। वही, साथ 7:15 तक करीब 25 से 30 बार बिजली ट्रिपिंग हुई। इसके कारण लोगों को परेशानी हुई। वहीं, बार-बार लाइट के आने जाने से लिफ्ट का संचालन भी सोसाइटी में बंद हो गया। ऐसे में लोगों को दफ्तर और बच्चों को स्कूल जाते समय दिक्कत झेलनी पड़ी। लोगों का कहना है कि बिजली ट्रिपिंग के कारण घर के इलेक्ट्रिकल सामान फूंकने का भी खतरा रहता है।

हि...