संभल, मई 29 -- गर्मी के शुरुआती दिनों में ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गुन्नौर तहसील के अंतर्गत आने वाले जुनावई विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में अघोषित बिजली कटौती, ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे न सिर्फ घरेलू उपभोक्ता परेशान हैं, बल्कि खेती-किसानी और रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही बिजली व्यवस्था लड़खडाने लगी है। गर्मी की वजह से बिजली ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से लोग खासे परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र के गांव बिजुआनगला, सैंजना मुस्लिम, नदरौली, उदयभानपुर और रिबाडा सहित कई गांवों में हर आधे घंटे में बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। इसके चलते पंखे, कूलर, फ्रिज जैसे आवश्यक उपकरण बंद पड़े हैं और उमस भरी गर्मी में लो...