प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। जहां एक ओर स्मार्ट मीटर विवाद से उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं बिजली कटौती और ट्रिपिंग ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार देर रात नेवादा, बेलीगांव, पुराना कटरा, राजापुर, कसारी-मसारी, करेली, अल्लापुर, कटरा और कर्नलगंज इलाकों में बार-बार बिजली गुल हुई। कई मोहल्लों में बिजली घंटों तक नहीं आई, जिससे लोग रातभर परेशान रहे। नेवादा में रात 12 बजे के बाद बिजली चली गई। कई बार कॉल करने पर जवाब मिला कि ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी दिक्कत है। आधे घंटे बाद बिजली बहाल हुई। वहीं कसारी-मसारी के लोगों ने कहा कि यहां आए दिन बिजली कटौती हो रही है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। इसी तरह राजापुर में रात में जब बिजली नहीं आई तो उपकेंद्र फोन किया, लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि थोड़ी देर में बिजली आएग...