आगरा, दिसम्बर 27 -- क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली चोरी से संबंधित जुर्माना जमा करने के लिए अब जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कस्बा के विद्युत उपकेंद्र पर एक दिवसीय शिविर लगाने की तैयारी की है। शिविर शनिवार को गंजडुंडवारा विद्युत उपकेंद्र पर लगाया जाएगा। यहां उपभोक्ता निर्धारित छूट के साथ जुर्माने की धनराशि जमा कर सकेंगे। साथ ही सामान्य उपभोक्ताओं को छूट के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। यह जानकारी गंजडुंडवारा विद्युत उपकेंद्र के जेई अभिषेक वर्मा एवं एसडीओ सुशील कुमार ने दी। उन्होंने क्षेत्र के सभी संबंधित उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को कैंप में पहुंचकर अपने बिजली चोरी से जुड़े मामलों का निस्तारण कराएं और विभागीय कार्रवाई से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...