नोएडा, जून 10 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 में बिजली चोरी के मुद्दे पर मंगलवार को बैठक हुई। इसमें रेजिडेंट्स के साथ प्राधिकरण और स्ट्रीट लाइट का रखरखाव करने वाली सूर्य कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्या और मांगें रखीं। अध्यक्ष अनिल खटाना, महासचिब डॉ ए के गौतम, नीरज शर्मा, अक्षय धीमान ने बताया कि बिजली चोरी खंभों से रात के समय में होती है। इसे रोकने के लिए रात में निरंतर पेट्रोलिंग की जाए। इसके लिए पुलिस प्रशासन की मदद ली जाए। ज्यादातर खंभों में लगे जंक्शन बॉक्स टूटे हुए हैं या तोड़ दिए गए है। इन्हें दुरुस्त किया जाए। इन बॉक्स को ऊपर लगाया जाएगा, ताकि आम व्यक्ति की पहुंच से बाहर हो। इमरजेंसी की अवस्था मे जो केबल जमीन पर या खंभों के ऊपर डाल दी जाती है, उसे यथासम्भव वास्तविक जगह डाला जाए। खराब पड़ी ल...