हाजीपुर, जून 25 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) द्वारा बिजली चोरी के रोकथाम के लिए सघन कनेक्शन जांच अभियान जारी। सघन कनेक्शन जांच के लिए सहायक विद्युत अभियंता ई. नेहा चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में कनीय विद्युत अभियंता अशोक कुमार समेत बिजली कामगारों को शामिल किया गया है। कनीय विद्युत अभियंता कुमार रौशन ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में सघन कनेक्शन जांच अभियान चलाया गया है। कनेक्शन जांच के दौरान अर्चना कुमारी के आवासीय परिसर में मीटर से पहले मेन लाइन को बाइपास कर अवैध रूप से विद्युत उर्जा का उपयोग करते पाया गया। इन राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए नगर थाने में अभिनिर्धारण पदाधिकारी कुमार रौशन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें 82 हजार 045 रुपये का ...