धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद। बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने अभियान चलाया। बिजली विभाग ने मंगलवार को धनबाद और चास सर्किल में सघन अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। जेबीवीएनएल धनबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि बिजली चोरी में 80 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनपर 12.83 लाख जुर्माना लगाया गया। धनबाद सर्किल में 416 जगहों पर छापेमारी कर 31 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया। तीन लाख 77 हजार जुर्माना लगाया गया। वहीं चास सर्किल में 312 स्थानों पर छापेमारी कर 49 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई। इनपर नौ लाख छह हजार जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...