बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में बिजली विभाग की टीम ने नौरंगा, दरियापुर, बरहोग व उतरथु गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे आठ लोगों को पकड़ा। कनीय अभियंता कुमारी स्वेता सिन्हा ने बताया कि आठ लोगों पर बिजली चोरी करने पर दो लाख 22 हजार 80 रुपए जुर्माना किया गया। उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी टीम में मुकेश कुमार अकेला, अरविंद प्रसाद, राजेश कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...