रामपुर, फरवरी 25 -- जिलेभर में बिजली विभाग ने सालभर छापेमार अभियान चलाकर 3665 उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठानों पर विद्युत चोरी पकड़कर 12.28 करोड़ का जुर्माना लगाया है। जुर्माना जमा न करने बाले उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा नोटिस थमाया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी बिजली चोरी रोकने के प्रति गंभीर हो गए। विभाग ने वर्ष एक वर्ष के भीतर 4130 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 3665 बिजली चोरी के केस पाए गए। इन बिजली चोरों पर 12.28 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर घरेलू कनेक्शन लेकर उसका कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा था। ऐसे लोगों पर भी जुर्माना लगाया है। सालभर बाद भी बिजली विभाग सिर्फ 411 उपभोक्ताअ‍ें से 56 लाख रूपये की बसूली ही कर पाया है। जिसमें से विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नोटिस के बाद आरसी प्र्िरकया अपनाई जाएगी। -...