बिहारशरीफ, मार्च 12 -- सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन लोगों को पकड़ा। उसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बिजली चोरी में तीनों पर 54 हजार जुर्माना किया है। चेरो गांव निवासी भोला ठाकुर पर 14 हजार 396, काजीचक गांव निवासी मनोज यादव पर 13 हजार 913 रुपया और गोवाचक गांव निवासी अलखदेव सिंह पर 26 हजार 29 रुपए जुर्माना किया। जेई जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि ये सभी उपभोक्ता मीटर बायपास कर बिजली चोरी कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...